23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण जिले के 191 पंचायतों में हुआ खेल क्लब का गठन, खिलाड़ियों को मिलेगा अब नया मंच

Bihar News: सारण जिले के 191 पंचायतों में खेल क्लब का गठन हुआ है. खेल क्लबों का गठन मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक मंच देने और उन्हें प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

Bihar News: सारण जिले में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार हो रहा है. आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि तक इसमें रुचि ले रहे हैं ताकि जिले की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकें. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले के कुल 328 पंचायतों और नगर निकायों में से अब तक 191 ने खेल क्लब का गठन कर लिया है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है और उम्मीद जतायी जा रही है कि सभी पंचायतों में जल्द ही खेल क्लब गठित कर लिये जायेंगे.

खेल क्लब गठन का उद्देश्य

खेल क्लबों का गठन मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक मंच देने और उन्हें प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. राज्य खेल प्राधिकरण की इस पहल के माध्यम से खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को भी बढ़ावा मिलेगा.

बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024: 17 खेल विधाएं शामिल

बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत 17 खेल विधाओं को प्राथमिकता दी गयी है. इनमें एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन,कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, सेपकटाकरा खेल शामिल है. इन खेलों में सक्रिय क्लबों को वरीयता दी जायेगी, जबकि अन्य खेलों से जुड़े क्लब भी पंजीकरण करा सकते हैं.

खेल क्लब गठन के लिए निर्धारित पात्रता व मापदंड

क्लब के सभी सदस्य संबंधित पंचायत के निवासी होने चाहिए. सदस्य की आयु सीमा 14 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पुरुष और महिला दोनों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. प्राथमिकता उन्हीं लोगों को दी जायेगी जो चयनित खेल विधाओं में रुचि रखते हों. सदस्यों में शारीरिक शिक्षक, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, या एनआईएस प्रशिक्षक में से कम से कम एक होना चाहिए.

क्या कहते हैं जिला खेल पदाधिकारी

सारण जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार जिले में खेल क्लबों का गठन किया जा रहा है. इन क्लबों की भूमिका राज्य में स्थापित खेलों के साथ-साथ उभरते हुए खेलों को भी बढ़ावा देना है. इससे गांव-गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें निखारने का अवसर मिलेगा.

Also Read: Bihar News: मरीन ड्राइव बनने से खुलेंगे रोजगार और आर्थिक उन्नति के द्वार, अब देखने को मिलेगा गंगा नदी का सुंदर नजारा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel