Bihar News: बिहार में इन दिनों विकास से जुड़े कई परियोजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं. जब भी घाट की बात होती है तो बनारस का जिक्र ही सबसे पहले किया जाता है. कहा जाता है कि, बनारस के घाट जैसा आनंद और कहीं नहीं आता. ऐसे में बता दें कि, बिहार में भी कई घाटों को विकसित किया जा रहा है, जिसकी ओर लोग आकर्षित भी हो रहे हैं. दरअसल, बिहार के छपरा में नमामि गंगे परियोजना के तहत रामघाट पर अटल घाट का निर्माण कार्य जारी है. इसकी लागत करीब साढ़े 10 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, घाट के निर्माण को लेकर लोगों के बीच खुशी भी है.
लोगों की जगी आस
जानकारी के मुताबिक, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने संवेदक को 15 मई 2025 तक अटल घाट के निर्माण कार्य को पूरा कर लिए जाने का स्पष्ट अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद लोगों को लग रहा था कि, मई में ही घाट बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन, घाट नहीं बनने से लोगों को निराशा हुई. हालांकि, एक बार फिर निर्माण कार्य तेज हो गया है. जिससे लोगों की उम्मीदें जाग गई है. कहा जा रहा है कि, अगले 3 महीने में अटल घाट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. खबर है कि, बनारस की तरह छपरा में घाट बनाए जा रहे हैं. जिससे लोग आकर्षित होंगे.
तमाम सुविधाओं की व्यवस्था
इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी यह जगह विकसित हो पाएगा. दरअसल, यूपी के लोग भी यहां आते हैं. जानकारी के मुताबिक, अटल घाट के निर्माण के लिए आगरा से पत्थर मंगवाए गए हैं. उन पत्थरों को तराशने के लिए मिस्त्री राजस्थान से आए हैं. वहीं, घाट के बनने से लोगों को पूजा करने और गंगा स्नान में सहूलियत मिलेगी. इसके अलावा महिलाओं के लिए कपड़ा चेंज रूम, शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था आदि की जाएगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो, लोगों के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी.