22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा में पुलिसकर्मियों की बस में ट्रक ने मारी टक्कर, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी में जा रहे 17 जवान जख्मी

Bihar Road Accident: बिहार के सारण में पुलिसकर्मियों की बस में एक बेलगाम बालू लदे ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में 17 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया. चालक की हालत गंभीर है.

छपरा में पुलिसकर्मियों की बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर रोहतास के डेहरी ऑन सोन से सिवान जा रही पुलिसकर्मियों की बस छपरा में हादसे का शिकार हो गयी. बालू लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वहीं बस के ड्राइवर की हालत अधिक गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया.

कैसे हुआ हादसा?

अस्पताल में इलाज कराने पहुंची जख्मी महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि बस में सवार होकर सभी पुलिसकर्मी सिवान जा रहे थे. बस खड़ी थी. इस दौरान एक ट्रक ने आकर जोरदार टक्कर मार दी.

Whatsapp Image 2025 06 11 At 9.33.51 Am
जख्मी पुलिसकर्मी

अस्पताल में जख्मी पुलिसकर्मियों का हुआ इलाज, ड्राइवर रेफर

हादसे में शिकार बने पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, बस के ड्राइवर को चोट अधिक आयी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

Screenshot 2025 06 11 100027
जख्मी जवान

20 जून को सिवान आ रहे पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को फिर एकबार बिहार आ रहे हैं. सिवान जिले के पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में पीएम की जनसभा होनी है. इसकी तैयारी में प्रशासन जुटी हुई है. रोहतास से पुलिसकर्मियों को लेकर बस इसी सिलसिले में रवाना हुआ था. सारण जिले में हादसे का शिकार बन गया

(सारण से हरि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट)

खबर अपडेट की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel