छपरा में पुलिसकर्मियों की बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर रोहतास के डेहरी ऑन सोन से सिवान जा रही पुलिसकर्मियों की बस छपरा में हादसे का शिकार हो गयी. बालू लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. हादसे में करीब डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वहीं बस के ड्राइवर की हालत अधिक गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया.
कैसे हुआ हादसा?
अस्पताल में इलाज कराने पहुंची जख्मी महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि बस में सवार होकर सभी पुलिसकर्मी सिवान जा रहे थे. बस खड़ी थी. इस दौरान एक ट्रक ने आकर जोरदार टक्कर मार दी.

अस्पताल में जख्मी पुलिसकर्मियों का हुआ इलाज, ड्राइवर रेफर
हादसे में शिकार बने पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, बस के ड्राइवर को चोट अधिक आयी है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

20 जून को सिवान आ रहे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को फिर एकबार बिहार आ रहे हैं. सिवान जिले के पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में पीएम की जनसभा होनी है. इसकी तैयारी में प्रशासन जुटी हुई है. रोहतास से पुलिसकर्मियों को लेकर बस इसी सिलसिले में रवाना हुआ था. सारण जिले में हादसे का शिकार बन गया
(सारण से हरि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट)
खबर अपडेट की जा रही है.