Bihar Tourism: गंगा घाट की जब भी खूबसूरती की बात होती है तो बनारस के गंगा घाट का जिक्र सबसे पहले होता है. कहा जाता है कि, बनारस के गंगा घाट की बात ही अलग है, यहां जैसा आनंद शायद ही कहीं आए. इस बीच बता दें कि, बिहार में भी लोग अब बनारस जैसे गंगा घाट की फीलिंग ले सकते हैं. दरअसल, बिहार में कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को विकसित किया गया है. इसके साथ ही कई जगह विकसित करने का काम जारी है. ऐसे में अब छपरा में लोग बनारस के जैसी फीलिंग ले सकते हैं.
सोनपुर और मांझी गंगा घाट है खास
जानकारी के मुताबिक, छपरा में भी बनारस जैसे गंगा घाट नजर आ रहे हैं, जहां स्नान और ध्यान के साथ-साथ लोग नाव की सैर कर रहे हैं. छपरा में ऐसे 2 घाट हैं जहां लोग ध्यान, स्नान, नाव की सैर के साथ टेस्टी फास्ट फूड का आनंद भी ले सकते हैं. दरअसल, यहां जिक्र छपरा के सोनपुर और मांझी गंगा घाट की हो रही है, जिसे विकसित किया जा रहा है. कहा जाता है कि, यहां लोगों को बनारस के जैसे गंगा घाट की तरह आनंद आता है. लोग नाव की सवारी के साथ फास्ट फूड का लुत्फ भी उठा सकेंगे.
मिले रोजगार के अवसर
बता दें कि, सोनपुर गंगा घाट पर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान, पटना के साथ गोपालगंज और अन्य जिलों से भी लोग घूमने के लिए पहुंचने लगे हैं. नौका विहार का आनंद ले रहे. वहीं, घाटों को विकसित करने से छपरा का विकास तो हुआ है लेकिन साथ में लोगों को रोजगार भी मिला. दरअसल, घाट के आस-पास करीब सैकड़ों लोग पूजा की सामग्री और फास्ट फूड का स्टॉल लगाकर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. नौका विहार से भी काफी फायदा हो रहा. छपरा के मांझी घाट पर छपरा, सिवान के साथ पड़ोसी राज्य यूपी के भी लोग पहुंच रहे.
Also Read: Bihar News: इन 4 जिलों के 200 पुलों की होगी मरम्मत, पूरा हुआ सर्वे का काम