सोनपुर. सोनपुर में एनडीए द्वारा भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं भाजपा जिला मंत्री राजीव सिंह के संचालन मे भारत माता की जयकारा व भारतीय सेना के जिन्दाबाद के नारों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर विशाल तिरंगा यात्रा निकली गयी. तिरंगा यात्रा सोनपुर के महेश्वर चौक पर शहीद महेश्वर बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रणाम करते हुए गांधी चौक सोनपुर तक पहुंचा. तिरंगा यात्रा के दौरान भारतीय सेना जिंदाबाद, बंदे मातरम, भारत माता की जय, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी जिंदाबाद एवं पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाये गये. इस दौरान पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने कहा की ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत की सेना ने अपने पराक्रम का लोहा मनाते हुए आतंकी शिविरों का नेस्तानाबूद कर दिया. प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह ने कहा की एक समय ऐसा आएगा की पाकिस्तान को ही आतंकवाद निगल जायेगा और भारत की बेटियों के सिंदूर उजारने वाले के जनाजे में भी कोई रोने वाला नहीं होगा. प्रदेश भाजपा नेता विनोद सिंह सम्राट ने कहा की आज पाकिस्तान पुरी तरह खोखला हो चुका है, भारतीय सेना ने पहलगाम घटना अंजाम देने वाले आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने कहा की देश है तो हम है.अभय सिंह ने कहा सेना है तो देश सुरक्षित है. यह तिरंगा यात्रा न सिर्फ राष्ट्र के प्रति सम्मान का प्रतिक है, बल्कि वो वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक करवाई कर देश को गौरवांवित किया. भाजपा नेता डाॅ पंकज कुमार सिंह ने कहा की हमारी सेना पूरे जोश में है, अगर पाकिस्तान इसके बाद भी अपने हरकतों पर रोक नहीं लगाता है तो हमारी सेना पाकिस्तान में घुस कर पुनः वार करेंगी. मौके पर सुनील कुमार सिंह, ज्ञानेंंद्र कुमार सिंह (टुनटुन), भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा राम, लालबाबू कुशवाहा, हेमनारायण सिंह, नरेश सिंह, संजीव कुमार सिंह, सुनील दुबे, सुबोध कुमार सिंह, आदित्य कुमार छोटू, शशिभूषण सिंह, जयंत कुमार सिंह, अभय सिंह, हर्षवर्धन, राजेश सिंह सोलंकी, ज्ञानसागर सिंह, राजीव मुनमुन, श्याम किशोर सिंह, बिरेंद्र पासवान, सत्येंद्र नारायण सिंह, विमल चौरसिया, दीपक शर्मा, धनंजय सिंह, चंदन कुमार सिंह, दिव्यांशु गौतम, अनीता देवी, सुनीता देवी, सूर्याप्रकाश सिंह मुन्ना, अलोक कुमारसिंह, उमाशंकर सिंह, राहुल कुमार सिंह, राजेश कुमार राज, मिथलेस्वर सिंह, शिवानंद सिंह सहित काफी संख्या में इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी