छपरा. नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाने, कुपोषण से बचाव करने, शिशुओं के शारीरिक व मानसिक विकास को सुनिश्चित करने एवं माताओं के स्वास्थ्य में सुधार हेतु हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक ””विश्व स्तनपान सप्ताह”” मनाया जाता है.
इसी क्रम में वर्ष 2025 में भी भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह सप्ताह विशेष रूप से मनाया जायेगा. इसको लेकर शिशु स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय प्रकाश राय ने पत्र लिखकर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इस वर्ष ””विश्व स्तनपान सप्ताह 2025”” की थीम है ””स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें.”” इस सप्ताह के माध्यम से माताओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया जायेगा तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा.हेल्दी बेबी शो और कार्यशाला का होगा आयोजन
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला योजना समन्वयक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. सप्ताह के दौरान निम्न प्रमुख गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. प्रखंडस्तरीय कार्यशालाएं एवं हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया जायेगा, जिसमें माताओं को शिशु आहार संबंधी सही जानकारी दी जायेगी. बोतलबंद दूध मुक्त परिसर घोषित किये जायेंगे, ताकि माताएं केवल स्तनपान को ही प्राथमिकता दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है