24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छपरा और लखनऊ के बीच वंदे भारत होली स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर आने के लिए फटाफट बुक करें टिकट

Vande Bharat Holi Special Train: होली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छपरा और लखनऊ के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 5 से 17 मार्च तक सप्ताह में छह दिन चलेगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा. टिकट बुकिंग तेजी से जारी है.

Vande Bharat Holi Special Train: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ-छपरा वंदे भारत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन का फैसला किया है. यह ट्रेन 5 मार्च से 17 मार्च 2025 तक चलेगी और सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) यात्रियों को सुगम सफर का विकल्प देगी.

होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा फैसला

हर साल होली के मौके पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है. कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है और यात्रियों को मजबूरी में वेटिंग टिकट या अन्य महंगे यात्रा विकल्पों का सहारा लेना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

यहां-यहां रुकेगी वंदे भारत स्पेशल ट्रेन

लखनऊ से छपरा गाड़ी संख्या 02270 लखनऊ से दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुल्तानपुर (4:07 PM), वाराणसी जंक्शन (6:25 PM), गाजीपुर सिटी (7:35 PM), बलिया (8:25 PM) और सुरेमनपुर (8:57 PM) होते हुए रात 9:30 बजे छपरा पहुंचेगी.

छपरा से लखनऊ गाड़ी संख्या 02269 छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सुरेमनपुर (11:37 PM), बलिया (12:07 AM), गाजीपुर सिटी (1:01 AM), वाराणसी जंक्शन (2:35 AM) और सुल्तानपुर (4:50 AM) होते हुए सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

यात्रियों को होगी बड़ी सहूलियत

रेलवे की इस पहल से होली पर घर लौटने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. खासकर उन लोगों को जो वेटिंग टिकट या महंगे निजी ट्रांसपोर्ट के झंझट में फंस जाते थे. यात्री अपनी यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या NTES मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel