Chhapra Crime: छपरा जिले के डेरनी में अपराधी ने दिन दहाड़े किराना व्यवसाई की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी. मृतक का गल्ला व्यवसाई 67 वर्षीय शिवपूजन साह की खस्सी काटने वाले हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे घटी. मृतक के पुत्र राजेश साह को तीर से मार का घायल कर दिया. उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.
आरोपी को स्थानीय लोगों ने पीटा
राजेश साह की स्थिति नाजुक बनी हुई है. आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपी अर्जुन साह को भी मारपीट कर घायल कर दिया है. उसका इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. बताया जा रहा है कि शिवपूजन साह और अर्जुन साह के बीच महज डेढ़ धुर जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर अर्जुन साह ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद ग्रामीण एसपी पहुंच गए हैं.