23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, जानें समय और रूट

Train News: छठ महापर्व के बाद उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने छपरा-नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Train News: त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन लगातार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बढ़ोतरी कर रहा है. इसी क्रम में यात्रियों के आवागमन को लेकर कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वही महापर्व छठ बीतने के बाद नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक जोड़ी अतिरिक्त अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है.

जानें समय और रूट

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05011 छपरा -नई दिल्ली अनारक्षित पूजा स्पेशल का परिचालन रविवार से शुरू हुआ है. यह ट्रेन छपरा से 14.15 बजे खुलकर सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती,गोंडा, लखनऊ, कानपुर, गाज़ियाबाद पर रुकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. वही वापस 05012 नई दिल्ली-छपरा अनारक्षित पूजा स्पेशल गाड़ी नई दिल्ली से सोमवार को 10.30 बजे खुलकर गाज़ियाबाद, कानपुर, लखनऊ,, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान स्टेशन होते हुए छपरा पहुंचेगी.

टिकट के जुगाड़ में जुटे यात्री

दीपावली व छठ पर्व में घर आने वाले परदेसियों को अब वापस काम पर लौटने की चिंता सता रही है. बिहार से दूसरे प्रदेशों को जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में करीब दिसंबर तक किसी भी क्लास में कंफर्म सीट नहीं मिल रहा है. विशेष ट्रेनों में भी सीट नहीं मिल रहा है.

नई दिल्ली जाने के लिए 13 जनवरी तक किसी भी ट्रेन में कंफर्म बर्थ नहीं है. अपने काम पर वापस लौटने के लिए परेदशी टिकट के जुगाड़ में हैं. मुंबई, गुजरात तथा असम जाने वाली ट्रेनों की हालत तो और ही खराब है. इन ट्रेनों में करीब दो माह तक किसी भी क्लास में सीट खाली नहीं है. कोलकता जाने के लिए करीब एक माह तक किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: इतने दिन लेट तो कटेगा एक सीएल, बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर नया आदेश

PM Awas: आवास योजना की सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर ठगी शुरू, ठग मांग रहे इतने रुपये

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel