23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. बारिश के बाद सड़क पर चलना मुश्किल, हर तरफ कीचड़ व जलजमाव

शहर के सरकारी बाजार, मालखाना चौक, नयी बाजार, मोहन नगर, कटरा, सलेमपुर आदि दर्जनों इलाकों में सड़क पर बरसात का पानी जमा हो गया

छपरा . शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश व तेज हवा ने शहर की सड़कों का बुरा हाल कर दिया है. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला. शहर के सरकारी बाजार, मालखाना चौक, नयी बाजार, मोहन नगर, कटरा, सलेमपुर आदि दर्जनों इलाकों में सड़क पर बरसात का पानी जमा हो गया. वहीं पिछले कई दिनों से साफ-सफाई में अनियमितता बरते जाने के कारण गली मुहल्लों में जगह-जगह कचरा इकट्ठा हो गया है. कचरे का उठाव नहीं होने के कारण बारिश व तेज हवा के कारण यह कचरा नाले में चला गया है. जिस कारण भी कई इलाकों में नाला ओवरफ्लो हो रहा है. हल्की बारिश के बाद डबल डेकर निर्माणाधीन इलाके में भी सड़क पर बिखरी हुई मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. ऐसी स्थिति में गांधी चौक मेवा लाल चौक आदि इलाकों में राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. वहीं जिन इलाकों में नल-जल योजना तथा गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर सड़कें तोड़ी गयी है. वहां पर भी लोगों को परेशानी हो रही है.

नाले साफ नहीं हुए, तो और बदतर होगी स्थिति

नगर निगम हर साल बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई कराने का दावा करता है. जुलाई के महीने में भारी बारिश होती है. ऐसी स्थिति में यदि समय रहते शहर के प्रमुख खनुआ नाले में से कचरा नहीं निकाला गया तो 40 से अधिक मोहल्लों में इसका प्रभाव दिखेगा. क्योंकि शहर के लगभग सभी छोटे नाले खनुआ नाले से कनेक्ट है. सरकारी बाजार व करीम चक आदि इलाकों से गुजर रहे खनुआ नाले में भारी मात्रा में कचरा जमा है. वहीं शहर के अधिकांश छोटे नाले भी इस समय कचरे से भरे हुए हैं. वहीं शहर में साफ-सफाई व नालों की उड़ाही को लेकर भी अनियमितता बरती जा रही है.

तापमान में आयी गिरावट

बारिश के बाद तापमान में चार से पांच डिग्री तक की गिरावट आयी है. हालांकि शुक्रवार की बारिश के बाद दोपहर दो बजे तक तापमान सामान्य रहा. लेकिन दो बजे के बाद आसमान में कड़ी धूप निकल गयी. सुबह हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलायी थी. वहीं दोपहर की धूप व उमस से एक बार फिर परेशानी बढ़ी. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से सीजनल बीमारियां भी दस्तक दे रही है. अस्पताल में वायरल स पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है.

कई इलाकों में घंटों बाधित रही बिजली

शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही. शहर के तेलपा, साहेबगंज, सरकारी बाजार, सोनारपट्टी, गुदरी, सलेमपुर आदि इलाकों में बारिश के थमने के तीन-चार घंटे बाद तक बिजली नहीं रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel