24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : सोनपुर स्टेशन पर 532 वाणिज्यिक स्टॉलों के लिए इ-नीलामी का आयोजन

saran news : इस इ-नीलामी से रेलवे को एक करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक आय होने की संभावना, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पुनर्विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

सोनपुर. सोनपुर मंडल द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सोनपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एवं आधुनिकीकरण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है.

इसी क्रम में स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित कुल 532 वाणिज्यिक स्टॉलों के आवंटन के लिए इ-नीलामी का आयोजन किया जा रहा है. यह इ-नीलामी आगामी 25 जून को आइआरइपीएस पोर्टल पर आयोजित होगी. इस इ-नीलामी से रेलवे को एक करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक आय होने की संभावना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्टेशन की सुंदरता में वृद्धि करना, निष्क्रिय रेलवे भूमि का वाणिज्यिक उपयोग सुनिश्चित करना और मंडल की गैर-किराया राजस्व को सुदृढ़ करना है. साथ ही यात्रियों को बेहतर सेवाएं एवं विभिन्न प्रकार के स्टॉल विकल्प प्रदान किये जायेंगे.

रेलवे की इस पहल से आकर्षक लुक में दिखेगा सोनपुर स्टेशन

रेलवे की निष्क्रिय भूमि का सृजनात्मक व व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित होगा. यात्रियों को विविध श्रेणियों के स्टॉल जैसे की खाद्य-पेय, पुस्तकें, स्थानीय हस्तशिल्प, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं इत्यादि उपलब्ध होंगी. बेहतर यात्री अनुभव, सुविधा और खरीदारी के विकल्प सुलभ होंगे. इस इ-नीलामी से रेलवे को एक करोड़ रुपये से अधिक की वार्षिक आय होने की संभावना है. इ-नीलामी में भाग लेने के लिए आइआरइपीएस पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य, वैध जीएसटी पंजीकरण व अन्य आवश्यक योग्यताएं निर्धारित हैं. आइआरइपीएस पोर्टल पर उपलब्ध विवरण के अनुसार यह प्रक्रिया सभी के लिए खुली है. भारतीय रेलवे सभी इच्छुक व्यवसायियों, स्टार्टअप्स और उद्यमियों से आग्रह करता है कि वे इस इ-नीलामी में भाग लें और रेलवे के साथ मिलकर यात्रियों को एक समृद्ध व आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करने में सहभागी बनें. स्टॉल आवंटन संबंधी जानकारी और शंकाओं के समाधान के लिए प्री-बिड मीटिंग दिनांक 18 जून को प्रातः 11:00 बजे, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, सोनपुर में आयोजित की जायेगी.

सोनपुर मंडल के वित्तीय प्रदर्शन में ऐतिहासिक वृद्धि

सोनपुर मंडल द्वारा गैर-किराया राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गयी है. वर्ष 2023-24 में 24.83 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 34.92 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि 46.64% की वृद्धि दर्शाती है. इसी प्रकार, नॉन फेयर रेवेन्यू श्रेणी में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है. वर्ष 2023-24 में 3.54 करोड़ रुपये की आय की तुलना में वर्ष 2024-25 में 4.96 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो कि 40.11% अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel