छपरा. सारण जिला क्रिकेट संघ की स्पेशल जनरल मीटिंग रविवार को होटल अमितांश में आयोजित की गयी. बैठक में सारण जिला क्रिकेट संघ के आसन्न चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में अधिवक्ता ज्ञान सिंह एवं अमितेश्वर सहाय की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गयी. इसकी सूचना बिहार क्रिकेट संघ को प्रेषित कर दी गयी. बीसीए द्वारा आरओ नियुक्ति की मंजुरी के पश्चात चुनाव की तिथि तय की जऐगी. बैठक की अध्यक्षता संघ की अध्यक्ष इन्दु कुमारी ने किया. इस अवसर पर संघ के सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजन प्रसाद यादव, रविंद्र प्रसाद यादव, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, रमेश कुमार सिंह, कैशर अनवर, कुन्दन शर्मा, रंजन यादव, रोहित यादव, गजल मोहम्मद, रंजन कुमार, राहुल कुमार, लोकेश कुमार, आनन्द सिंह, साहिल पांडे, साकिर इकबाल, राजेश कुमार, संतोष कुमार, धीरज सैनी, सूरज कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है