तरैया. तरैया थाना पुलिस व एसटीएफ टीम के साथ अपराधी मुठभेड़ में पुलिस एनकाउंटर में अपराधी को पैर में गोली लगी है. अपराधी ने पुलिस पर गोली चलायी जिसके बचाव में पुलिस ने गोली चलायी तो अपराधी के पैर में लगी गयी है. घायल अपराधी पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रणधीर कुमार उर्फ भुअर का पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक उपचार चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भुअर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. तरैया, पानापुर समेत अन्य थानों में इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है. घटना की जानकारी मिलते ही सारण के वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष, ग्रामीण एसपी संजय कुमार, डीएसपी मढ़ौरा 2 मशरक अमरनाथ, मनीष कुमार साहा दलबल के साथ तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने भुअर के पास लोडेड पिस्टल बरामद किया है. इस संबंध में सारण के वरीय एसपी ने बताया कि अपराधी लूट, हत्याकांड, फायरिंग के दर्जनों मामले में नामजद रहा है. आज भी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी गांव में आया हुआ था. पुलिस को सूचना मिली और घेराबंदी किया गया. वहां पर अपराधी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गया और अपराधी ने पुलिस पर दो गोलियां चलायी और अपराधी भागते भागते पानापुर की तरफ चला गया तो पुलिस ने गोली चलायी और अपराधी के पैर में गोली लगी. अभी उसकी हालत ठीक है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसटीएफ की टीम व जिला पुलिस ने इस प्रकार एक बड़ी घटना होने से रोका गया है. इस अपराधी को पुलिस जल्द ही न्यायालय से स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है