छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन की कल अंतिम तिथि है. जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में आया है. उन्हें पांच अगस्त तक हर हाल में नामांकन करा लेना है. 21 जुलाई को नामांकन का नोटिफिकेशन जारी हुआ था. जिसके अनुसार 30 जुलाई तक नामांकन की तिथि निर्धारित थी. बाद में पांच अगस्त तक तिथि विस्तारित कर दी गयी. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही कोर्स वर्क में नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू होंगी. यूजीसी से प्राप्त निर्देश के अनुसार नामांकन के बाद छात्रों को न्यूनतम तीन व अधिकतम सात वर्ष में अपना रिसर्च पूरा कर लेना होगा. कोर्स वर्क में नामांकन के बाद कंप्यूटर प्रशिक्षण व रिसर्च एंड मैथोलॉजी पर आधारित कक्षाएं शुरू होंगी. कोर्स वर्क की अवधि छह माह की होगी. जिसके बाद परीक्षाएं ली जायेंगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात डीआरसी की बैठक में छात्रों को गाइड अलॉट कर दिया जायेगा. गाइड के मार्गदर्शन में ही विधिवत रूप से शोध कार्य प्रारंभ हो सकेगा.विदित हो कि जिन छात्रों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है. उनका साक्षात्कार पहले ही लिया जा चुका है. जिसके आधार पर नामांकन सूची निकाली गयी है. वहीं नामांकन सूची तैयार करने के दौरान वेटेज अंक को भी आधार बनाया गया है. पहले से नेट, बैट या जेआरएफ उतीर्ण छात्र-छात्राओं को भी प्राथमिकता दी गयी है. वहीं जयप्रकाश विश्वविद्यालय से पीजी उतीर्ण करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने पैट भी क्वालीफाइ कर लिया है. उन्हें भी नामांकन सूची में प्राथमिकता मिली है. नामांकन के दौरान विभाग स्तर पर सभी एकेडमिक कागजातों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ नामांकन स्वीकृत हो रहा है.
189 से अधिक अभ्यर्थी हुए हैं चयनित
विदित हो कि पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए दो माह पूर्व साक्षात्कार लिया गया था. साक्षात्कार में पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण तथा नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था. 17 पीजी विभागों में हुए साक्षात्कार के बाद करीब 189 अभ्यर्थी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए चयनित हुए हैं. भौतिकी में दो, केमिस्ट्री में छह, गणित में सात, बॉटनी में आठ, अर्थशास्त्र में 10, इतिहास में 49, राजनीति विज्ञान में 43, मनोविज्ञान में चार, भूगोल में सात, अंग्रेजी में 28, हिंदी में सात, संस्कृत में 11, दर्शन शास्त्र में एक तथा उर्दू में छह अभ्यर्थी कोर्स वर्क में नामांकन के लिए चयनित हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है