23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बारिश के बाद धानरोपनी में जुटे किसान

Saran News : मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के बाद खेतों में किसान काफी सक्रिय हो गये हैं. गत गुरुवार से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे खुशी से खिला दिये हैं.

बनियापुर. मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के बाद खेतों में किसान काफी सक्रिय हो गये हैं. गत गुरुवार से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे खुशी से खिला दिये हैं. वैसे किसान जो अबतक धान की रोपनी नहीं कर पाये थे, वे जल्द से जल्द रोपनी का कार्य पूरा करने में लगे हुए हैं. कुछ किसानों ने उपरवार खेतों में एक सप्ताह पूर्व धान की रोपनी कर पंपिंग सेट के माध्यम से सिंचाई की थी, जिन पौधों में कड़ी धूप की वजह से मुरझावट आ गयी थी, अब उनमें हरियाली छाने लगी है. बारिश के साथ ही किसान यूरिया और खरपतवार नाशी दवाओं के छिड़काव की भी तैयारी में हैं, जिससे फसल की सेहत और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा. अनुभवी किसानों के अनुसार, रुक-रुककर हो रही बारिश, विशेषकर उन उपरवार खेतों के लिए लाभदायक है जहां पानी का ठहराव ज्यादा समय तक नहीं होता. इससे धान के पौधों की तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है. बरसात के कारण उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले दो से चार दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना जतायी है, जो किसानों के लिए शुभ संकेत है. कई किसानों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से मक्के और धान के पौधे तेज धूप में सूखने लगे थे. बारिश ने पौधों को नई रौनक दी है और बेहतर उत्पादन की उम्मीद जगा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel