24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : जिले के किसानों को भी मिलेगा डीजल अनुदान, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Chapra News : जिले में इस साल सामान्य से लगभग 58 प्रतिशत कम बारिश होने के कारण किसानों को धान की रोपनी के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है.

छपरा. जिले में इस साल सामान्य से लगभग 58 प्रतिशत कम बारिश होने के कारण किसानों को धान की रोपनी के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कृषि कार्यालय ने किसानों को डीजल अनुदान उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि वे अपनी फसल की 100 प्रतिशत रोपण प्रक्रिया पूरी कर सकें. इस योजना के तहत किसानों को तीन बार सिंचाई के लिए डीजल की सब्सिडी दी जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किसानों को प्रति एकड़ 750 रुपये की सब्सिडी दी जायेगी. एक किसान अधिकतम आठ एकड़ तक की जमीन के लिए डीजल सब्सिडी का लाभ उठा सकता है, जिसका कुल अधिकतम लाभ राशि 18,000 रुपये तक होगी. डीजल सब्सिडी केवल उन किसानों को मिलेगी जो विभाग में निबंधित हैं. सारण जिले में कुल 11,46,400 रजिस्टर्ड किसान हैं. खरीफ के मौसम में कम बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के लिए विभाग ने इस डीजल अनुदान योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत, डीजल से चलने वाले पंप सेट के लिए जरूरी डीजल खरीदने पर सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जायेगी. डीजल अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, आधार से लिंक बैंक खाता, बिहार के पेट्रोल पंप से डीजल खरीद की रसीद, बिहार का निवास प्रमाण पत्र और यदि खेती किसी दूसरे की जमीन पर कर रहे हैं तो सत्यापन प्रमाण पत्र शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel