23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : जमीन के कागजात में कराएं सुधार, राजस्व विभाग पहुंचेगा आपके द्वार

saran news : 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया जायेगा राजस्व महाभियानरैयतों की जमाबंदी में त्रुटि के निराकरण के साथ अन्य कार्य किये जायेंगे संपादितराजस्व कार्य से संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की हुई एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

छपरा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रैयतों के जमीन अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है. इसी संदर्भ में आज सारण समाहरणालय छपरा में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त सारण, अपर समाहर्ता सारण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सारण, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, सोनपुर, मढ़ौरा, सभी अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा रैयतों के जमीन अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करने के लिए महाभियान चलाया जा रहा है. इस महाभियान में सभी रैयतों की जमाबंदी में सुधार कर उन्हें अपलोड किया जायेगा. इसमें छूटी हुई जमीन की जमाबंदी होगी, ऑनलाइन जमाबंदी की अशुद्धियों में सुधार किया जायेगा, पूर्वजों के नाम पर पुराने जमाबंदी को नये रैयतों के नाम पर नामांतरण जमाबंदी का कार्य संपन्न कराया जायेगा. साथ ही मौखिक बंटवारा वाले रैयतों के नाम पर भी जमाबंदी ऑनलाइन की जायेगी. महाभियान से पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हलके के पंचायत सरकार भवन या अन्य सरकारी भवन में विशेष शिविर का आयोजन होगा. इसके सफल संचालन के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर विभागीय निर्देश के आलोक में प्रथम चरण में रैयतों के घर जाकर जमाबंदी की प्रिंट आउट एवं आवेदन पत्र का वितरण किया जायेगा. दूसरे चरण में शिविर लगाकर रैयतों से प्राप्त आवेदन को अपलोड कर उनकी जमाबंदी में सुधार किया जायेगा. बताया गया कि 21 सितंबर से 30 अक्तूबर के बीच सभी आवेदनों का निष्पादन कर लिया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी रैयतों को उनकी जमाबंदी प्रपत्र की प्रिंट आउट देना एवं उनसे शुद्धिकरण के लिए आवेदन प्राप्त कर लेना प्रत्येक कर्मी का पहला कार्य होगा. कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel