छपरा. नगर निगम के तरफ से भले ही सड़कों का निर्माण नहीं हो पाये, लेकिन जिलाधिकारी अमन समीर ने आम लोगों की चिंता को देखते हुए शहर के निचला रोड के नाम से चर्चित इनई से तेलपा तक के सड़क का निर्माण का आदेश पथ प्रमंडल अभियंता को दिया है. इसके लिए सभी प्रक्रियाएं शुरू करने का आदेश दे दिया गया है. जिलाधिकारी मंगलवार को नदियों के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण करने और ग्रामीणों की स्थिति देखने निकले थे. रिविलगंज अंतर्गत दिलिया रहीमपुर से लेकर इनई होते हुए छपरा नगर निगम अंतर्गत संपूर्ण निचली रोड का स्थलीय निरीक्षण कर नदी के बढ़े हुए जल स्तर का मुआयना जिलाधिकारी के द्वारा किया गया. उन्होंने अंचलाधिकारी, रिविलगंज एवं सदर को स्थिति पर नियमित रूप से विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यकतानुसार कैंप मोड में सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण का आदेश
जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा को इनई से लेकर तेलपा तक अवस्थित निचली रोड के दोनो तरफ के आरओडब्लू की मापी कराते हुए संपूर्ण चौड़ाई में पीएससी सड़क का निर्माण कराने का निदेश दिया. ताकि आम जनों के हित में सुगम आवागमन के दृष्टिकोण से संदर्भित पथ का चौड़ीकरण किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है