24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया सोनपुर में मातृ व शिशु अस्पताल का उद्घाटन

केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ है.

सोनपुर. केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ है. वर्ष 2005 से पहले सरकरी अस्पताल में दवा भी मरीजों को मुश्किल से मिलती थी. यह बातें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बने मातृ एवं शिशु अस्पताल ( मातृत्व एवं शिशु देखभाल ईकाइ) के उद्घाटन के पश्चात कही. उन्होने कहा कि 17 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बिहार के सोनपुर सहित 15 अनुमंडल अस्पताल में एक साथ मातृत्व सदन का उद्घाटन किया जा रहा है. सोनपुर ग्रेटर पटना बनने वाला है. हमारा प्रयास होता है कि पटना के बदले सोनपुर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो. मंगलवार को सिर्फ सोनपुर को आठ करोड़ 66 लाख रुपये का सौगात मिला है. स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भी चिकित्सक व जीएनएम की नियुक्ति की गयी है. पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुधार हुआ है. अब छोटे-छोटे अस्पतालों में भी मरीज आसानी से स्ट्रेचर पर चिकित्सक तक पहुंच सके, इसके लिए भी अस्पताल में कार्य कराया गया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चिकित्सकों की कमी पर कहा कि सरकार को पता है कि अस्पताल में बेहतर भवन का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन यहां अब भी चिकित्सकों की कमी है. चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार चरणबद्ध रूप से कार्य कर रही है. सरकार के प्रयास से बच्चों में मृत्यु दर कम हुआ है. पहले एक हजार पर 52 था घटकर 26 हो गया है. सर्वाइकल कैंसर टीका नि:शुल्क दिया जा रहा है. एक राष्ट्र एक मिशन, स्वास्थ्य नारी समृद्ध भारत पर कार्य किया जा रहा है. इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधान पार्षद सच्चिदानन्द राय, सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया. मौके पर 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, भाजपा नेता ओम कुमार सिंह,राजीव कुमार सिंह, हेमनारायण सिंह, बबलू सिंह, राकेश सिंह, लाल बाबू सिंह कुशवाहा, शशिभूषण सिंह अधिवक्ता,मुकेश कुमार सिंह बबलू, छोटू सिंह, शत्रुघ्न चंद्रवंशी,संजीव सिंह, मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, राजेश राज, सहित इस मौके पर एसडीओ स्निग्धा नेहा, एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन, एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डाक्टर और कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel