23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : हर सड़क पर घुटने भर पानी, घरों में कैद हुए लोग

saran news : जलजमाव दूर करने में नगर निगम की सारी मशीनरी हुई फेल, व्यवस्था पर उठ रहे सवालविधायक ने स्थिति सुधारने का दिया निर्देश, बोले-छपरा की हो रही है छवि धूमिल

छपरा. बारिश और जलजमाव के आगे छपरा नगर निगम की सारी मशीनरी फेल हो गयी है. शहरवासियों को कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिखायी दे रही है. हर मुख्य सड़क और ब्रांच सड़क पर घुटने भर पानी जमा है. सबसे बुरा हाल राजेंद्र कॉलेज रोड और भगवान बाजार थाना रोड का है, जहां के निवासी अपने घरों में नजरबंद हो गये हैं. क्योंकि घरों के सामने घुटने भर पानी जमा है और उससे दुर्गंध आ रही है. नगर निगम ने जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सभी हथकंडे अपना लिये, लेकिन सब के सब फेल हो गये. उनकी कोई मशीनरी अब काम नहीं कर पा रही है.

विधायक ने जतायी चिंता

निगम क्षेत्र की दयनीय स्थिति के बाद खुद छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता को भी सोमवार को नगर निगम का दरवाजा खटखटाना पड़ा. वह खुद नगर निगम में पहुंच गये और दयनीय स्थिति से निजात दिलाने का आदेश दिये. उन्होंने महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता एवं नगर आयुक्त के साथ काफी देर तक वार्ता की. शहर के जलजमाव, नाला उड़ाही एवं साफ-सफाई को लेकर महापौर के कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक की गयी. हथुआ मार्केट के जलजमाव के बारे विस्तृत से चर्चा की गयी, बताया गया की यहां गंदगी हमेशा लगी रहती है, जिसके निराकरण के लिए महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता द्वारा कहा गया कि हथुआ मार्केट के सामने नाले का निर्माण कराने के लिए बुडको द्वारा कार्य जल्द किया जायेगा. वार्ड 21 के वार्ड पार्षद राजू श्रीवास्तव द्वारा भी उनके वार्ड में जलजमाव के बारे में शिकायत की गयी, जिसके निराकरण के लिए नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय द्वारा तत्काल पंपिंग सेट उपलब्ध कराया गया, ताकि पानी की निकासी हो सके. वार्ड 31 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना मिस्त्री द्वारा भी वार्ड में जलजमाव की शिकायत की गयी, जिसका निराकरण के लिए तुरंत पंप दिया गया. विधायक द्वारा शिल्पी पोखरा का सौंदर्यीकरण के लिए बाउंड्री वॉल बनाये जाने पर चर्चा की गयी. बताया गया कि जन-जीवन-हरियाली योजना के तहत शिल्पी पोखरा का कार्य कराया जा रहा है. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर, वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविंद कुमार, सहायक अभियंता राहुल कुमार, कनीय अभियंता उपस्थित थे.

इन सड़कों की स्थिति बदहाल

– भगवान बाजार थाना रोड

– टक्कर मोड़ गुदरी बाजार

– राजेंद्र कॉलेज मोड़ और कॉलेजिएट रोड

– गुदरी मासूम गंज रोड

– मासूम गंज अजबगंज रोड

– मोना मिश्रा टोली रोड

– गांधी चौक नेहरू चौक रोड

– नेहरू चौक गड़खा ढाला रोड

– करीम चक रोड साहिबगंज

– दहियावां मिशन रोड

– पंकज सिनेमा रोड

क्या बोले महापौर

लगातार प्रयास हो रहा है कि शहर को जलजमाव से मुक्त किया जाये, लेकिन शहर में कई योजनाएं एक साथ चल रही हैं, जिससे परेशानी हो रही है. जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जायेगा.

लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा नगर निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel