एकमा. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ””बिहार बदलाव यात्रा”” के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने सारण के एकमा विधानसभा अंतर्गत एकमा प्रखंड मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है. कहा कि लालू जी का बेटा नौवीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. वो बच्चे गुजरात-महाराष्ट्र जाकर वहां की फैक्ट्रियों में काम के लिए संघर्ष कर रहे हैं. किशोर ने कहा कि आज यहां लोगों को जागरूक करने आये हैं, उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए. इस साल बिहार के बदहाली की आखिरी छठ और दिवाली होने वाली है. इसके बाद एकमा, छपरा के बच्चों को मजदूरी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. यह भी कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जायेगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सकें. भावी प्रत्याशी विकास सिंह के नेतृत्व में गाजे बाजे वह फूल माला पहनकर अंग वस्त्र देकर प्रशांत किशोर का सम्मानित किया गया. मौके पर एकमा विधानसभा क्षेत्र के ललित तिवारी, संतोष सिंह, देव कुमार सिंह, आइजी जय प्रकाश सिंह, बिजेंदर भवानी उर्फ मुन्ना सिंह, वाइवी गिरी, राजेश गिरी, रमेश गिरी, राजेश पांडेय, अरविंद सिंह, जिला महासचिव श्रवण महतो के अलावा काफी संख्या में जनसुराज के कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है