22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : नल जल के लिए दी गयी जमीन नहीं हुई राज्यपाल के नाम

दरियापुर प्रखंड अंतर्गत सज्जनपुर मटिहान पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत दान में दी गयी निजी जमीन अब तक महामहिम राज्यपाल के नाम पर दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.

छपरा. दरियापुर प्रखंड अंतर्गत सज्जनपुर मटिहान पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत दान में दी गयी निजी जमीन अब तक महामहिम राज्यपाल के नाम पर दर्ज नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. पूर्व वार्ड सदस्य गायत्री देवी, शैलेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, सुरेश्वर प्रसाद सिंह, रामबीनोद सिंह, सरयुग महतो, अखिलेश्वर सिंह समेत अन्य ने डीएम आवेदन सौंपते हुए मामले की जांच की मांग की है. आवेदन में बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल योजना के अंतर्गत जब पंचायत में सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं थी, तब सभी रैयतों ने सहमति से अपनी जमीन एक हजार के स्टांप पेपर पर तत्कालीन बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल के नाम दान में दे दी थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी वह जमीन अब तक राज्यपाल के नाम पर हस्तांतरित नहीं हो सकी है. पूर्व जनप्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा बार-बार टालमटोल किया जा रहा है और उन्हें अनुरक्षक पद से भी हटा दिया गया है. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की गंभीर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई तथा उन्हें पुनः अनुरक्षक पद पर बहाल करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि पंचायती राज मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, एवं जिला प्रभारी मंत्री को भी भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel