सोनपुर. रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच, सोनपुर ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गाड़ी संख्या 15028 डाउन मौर्या एक्सप्रेस में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. गिरफ्तार आरोपित की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया गांव निवासी स्व राम कृपाल राय का पुत्र है. उसके कब्जे से चार पिट्ठू बैग और दो प्लास्टिक बोरे में कुल 370 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जिसकी कुल अनुमानित बाजार मूल्य 50 हजार बतायी जा रही है. पूछताछ में प्रवीण कुमार ने स्वीकार किया कि उसने यह शराब उत्तर प्रदेश से खरीदी थी और मौर्या एक्सप्रेस के माध्यम से अपने गांव चकिया लाकर इसे निजी लाभ के लिए बेचने की योजना बनायी थी. हालांकि, आरपीएफ क्राइम ब्रांच सोनपुर की तत्परता और सतर्कता के चलते वह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है