23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News: डबल डेकर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त, तीन सिपाही घायल

Chhapra News: छपरा में डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. क्रेन की डक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर गिर गई, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Chhapra News: छपरा में डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. नगरपालिका चौक पर निर्माणाधीन पुल पर लगी क्रेन का डक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर गिर गई, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना रात के करीब एक बजे की बताई जा रही है. जब सुपर पेट्रोलिंग टीम के बजनार्दन सिंह, मनोज सिंह और अनिल कुमार पांडे गश्ती पर थे.

हादसे में पुलिस की गाड़ी हो गई क्षतिग्रस्त

हादसे में पुलिस की बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीटी स्कैन समेत अन्य जरूरी जांच की गई. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस ने निर्माण कंपनी की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Also Read: गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार, मोकामा गैंगवार में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन

डबल डेकर की लागत है 411.32 करोड़ रुपये

बता दें कि इस फ्लाईओवर का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है. इसकी लागत लगभग 411.32 करोड़ रुपये है. यह फ्लाईओवर पटना-सीवान-गोरखपुर सड़क मार्ग पर यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वरीय परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम ने बताया कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel