Bihar News: बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित तेनुआ गांव में रविवार रात एक ही परिवार पर कहर टूट पड़ा. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए रेणु देवी की बेटी माला कुमारी पंखे का प्लग लगाने गई थी, लेकिन इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई. माला की चीख सुनकर मां उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह खुद भी करंट से झुलस गई.
परिजन लेकर भागे अस्पताल, लेकिन नहीं बच सकी मां-बेटी की जान
परिजन आनन-फानन में दोनों को छपरा सदर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गांव में मातम पसरा है और हर कोई स्तब्ध है कि एक आम सी लगने वाली घटना ने एक पूरा घर उजाड़ दिया.
मजदूरी से चलता था घर, अब टूटा परिवार का सहारा
मृतक रेणु देवी के पति सनी कुमार मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. उनके दो बच्चे थे. एक बेटा और एक बेटी माला, जो अब इस दुनिया में नहीं रही. इस हादसे ने परिवार में कोहराम मचा दिया है.
स्थानीय लोगों ने जताया शोक, प्रशासन से सहायता की मांग
तेनुआ गांव में घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. गांव के लोगों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है ताकि इस संकट की घड़ी में परिवार को कुछ राहत मिल सके.