24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : हैजलपुर में कटाव स्थल का पदाधिकारियों ने लिया जायजा

saran news : हैजलपुर, लगुनिया, नावकढ़ा में गंडक नदी में 45 दिनों से हो रहे कटाव की सूचना पर आपदा प्रभारी और एडीएम मुकेश कुमार शुक्रवार को हैजलपुर में कटाव स्थल पहुंचे व जायजा लिया

मकेर. कटाव स्थल का एडीएम ने निरीक्षण किया. प्रखंड के हैजलपुर, लगुनिया, नावकढ़ा में गंडक नदी में 45 दिनों से हो रहे कटाव की सूचना पर आपदा प्रभारी और एडीएम मुकेश कुमार शुक्रवार को हैजलपुर में कटाव स्थल पहुंचे व जायजा लिया. इस दौरान मुखिया अनिल सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने गंडक नदी से हो रहे कटाव के संबंध में शिकायत कर कटाव पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाने की मांग की. ग्रामीणों ने कटावरोधी कार्य से कोई लाभ नहीं होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने स्थायी निदान की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत तथा कटाव की स्थिति देख एडीएम ने कार्यपालक अभियंता, सहायक, अभियंता, कनीय अभियंता को निर्देश दिया कि कटाव को जल्द से जल्द रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें, ताकि पूरे गांव के घरों को बचाया जा सके. एडीएम मुकेश कुमार ने विभागीय अधिकारियों को कटावरोधी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कटाव को रोकने के लिए ठोस और सुदृढ़ ढंग से कार्य करना होगा. गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण हैजलपुर गांव में कटाव की समस्या बढ़ गयी है. प्रशासन और विभागीय अधिकारी कटाव रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. ज्ञात हो की कटावरोधी कार्य के लिए आधा दर्जन संवेदक के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूर कार्य में जुटे हैं, लेकिन जितना तेजी से कटावरोधी कार्य चल रहा है, उससे ज्यादा तेजी से कटाव हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel