24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : विधायक ने सोनपुर मंडल से नौ स्टेशनों को हटाये जाने का किया विरोध

Chapra News : विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नौ स्टेशनों को समस्तीपुर मंडल में शामिल किये जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है.

सोनपुर. विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले नौ स्टेशनों को समस्तीपुर मंडल में शामिल किये जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर से मुलाकात कर इन स्टेशनों को यथावत सोनपुर मंडल में बनाये रखने की मांग की और इस संबंध में एक पत्र भी प्रेषित किया. डॉ प्रसाद ने अपने पत्र में कहा कि इन नौ प्रमुख स्टेशनों में शामिल मुजफ्फरपुर स्टेशन, जो कि सोनपुर मंडल का सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है, को समस्तीपुर में स्थानांतरित किए जाने से सोनपुर मंडल आर्थिक रूप से कमजोर हो जायेगा और इसका अस्तित्व संकट में पड़ जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि पहले से ही समस्तीपुर मंडल का सीमा क्षेत्र सोनपुर से तीन गुना बड़ा है. नौ स्टेशनों को स्थानांतरित किये जाने के बाद सोनपुर मंडल में केवल 95 स्टेशन और 416 किलोमीटर ट्रैक ही शेष रह जायेगा, जबकि समस्तीपुर मंडल में 215 स्टेशन और 1206 किलोमीटर ट्रैक हो जायेगा. डॉ प्रसाद ने कहा कि सोनपुर स्टेशन पर पहले ही दर्जनों ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है, जिससे स्टेशन की महत्ता में भारी गिरावट आयी है. उन्होंने इस पूरे मामले को सोनपुर मंडल को समाप्त करने की एक साजिश बताया. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सोनपुर मंडल सिर्फ टर्न ओवर के लिए नहीं, बल्कि यहां के स्थानीय लोगों के रोजगार का एकमात्र आधार भी है. सोनपुर क्षेत्र में रेलवे के अतिरिक्त कोई बड़ा उद्योग या कारखाना नहीं है, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel