छपरा. गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रकाशित ड्राफ्ट निर्वाचक सूची में नाम की त्रुटि मिलने पर सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने मामले का संज्ञान लिया है. यह मामला छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 340, कन्या मध्य विद्यालय मौना दलदली बाजार पश्चिम भाग का है, जहां क्रमांक 926, 934, 937, 981 पर दर्ज नामों में पति और पिता के नाम में त्रुटि पायी गयी. सोशल मीडिया पर इस त्रुटि के प्रसारित होते ही डीएम ने तुरंत सदर छपरा के बीडीओ से जांच करायी. जांच में पता चला कि ये नाम जनवरी से मार्च के बीच बीएलओ ऐप के माध्यम से पुराने मतदान केंद्र संख्या-303 पर जोड़े गये थे. उस समय छपरा नगर निगम वार्ड संख्या-38 के विकास मित्र संतोष कुमार चौधरी बीएलओ थे. डीएम अमन समीर ने दोषी तत्कालीन एवं वर्तमान बीएलओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने सभी निर्वाचकों से अपील की है कि यदि ड्राफ्ट सूची में कोई त्रुटि हो तो वे अपने बीएलओ से संपर्क कर सुधार कराएं. इसके अलावा, 1950 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या https://voters.eci.gov.in/ तथा ECINet मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है