24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना एनडीए सरकार की प्राथमिकता : मंत्री

स्वस्थ बिहार-स्वस्थ समाज के संकल्प के साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना एनडीए सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.

बनियापुर. स्वस्थ बिहार-स्वस्थ समाज के संकल्प के साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना एनडीए सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है. वहीं लोगों को बड़े अस्पतालों में भी इलाज के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा रही है. जिसके तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत भी गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को बनियापुर रेफरल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित सीएचसी के उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए केंद्र सरकार प्रति वर्ष 1100 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना में राज्य सरकार प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. साथ ही हर पंचायत में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की योजना पर भी कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि लगभग 07 करोड़ की लागत से बना सीएचसी तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. जहां एक ही छत के नीचे रोगियों को इलाज के दौरान तमाम सुविधाएं मिलेंगी. मौके पर उपस्थित सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, एमएलसी सच्चिदानंद राय एवं विधायक केदारनाथ सिंह ने भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम को जिला पश्चमी अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, रंजीत सिंह, रामाशंकर मिश्र आदि ने संबोधित किया।मौके पर सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमएम जाफरी, भाजपा नेता अजित सिंह, मंडल अध्यक्ष मणिभूषण दुबे सहित दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मंत्री द्वारा बनियापुर के भिट्ठी में भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel