Bihar News: बिहार के छपरा में एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की तो सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जंक्शन रोड में यह होटल है. होटल राजपूत में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पुलिस के पास थी. जब छापेमारी हुई तो होटल में हड़कंप मच गया. अंदर 10 युवक-युवतियां धराए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. होटल मैनेजर और एक अन्य महिला समेत कुल दर्जन भर लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
10 महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में धराए
जंक्शन रोड स्थित होटल राजपूत में सेक्स रैकेट का खुलासा होने से आसपास के होटलों में भी हड़कंप है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने इस छापेमारी को लेकर बताया कि जब रेड हुई तो होटल के कमरों की तलाशी ली गयी. इस दौरान होटल के कमरों से पांच महिलाएं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. ये आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं. सभी के पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं.
ALSO READ: ED Raid: पटना में चीफ इंजीनियर के घर से 3 करोड़ बरामद! रिटायरमेंट के बाद मिली थी और बड़ी जिम्मेवारी
होटल मैनेजर भी गिरफ्तार
थानेदार ने बताया कि होटल से एक अन्य महिला और होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया. इन सभी को पुलिस थाने लेकर आयी और उनसे पूछताछ की जा रही है.
पहले भी हो चुकी है रेड, नहीं रूका होटल में अवैध कारोबार
पुलिस के मुताबिक, होटल राजपूत में लंबे समय से यह अवैध कारोबार चल रहा था. इस होटल का इतिहास दागदार रहा है. यहां पहले भी पुलिस ने छापेमारी की थी. लेकिन उसके बाद भी इस गंदे धंधे का खेल नहीं रोका गया. इस बार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों को रंगे हाथों पकड़ा है.
छपरा में पसर रहा देह-धंधा
छपरा में देह-धंधे का अवैध कारोबार तेजी से पसर रहा है. पुलिस इस ओर कार्रवाई भी कर रही है. होटल राजपूत में हुए खुलासे से पहले नगर थाने के शिल्पी पोखरा के पास दुकान में भी सेक्स रैकेट का मामला सामने आ चुका है. वहीं पुलिस की इन ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.