23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : गांजा सप्लायर गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

saran news : 129 किलो गांजा व लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामदरिविलगंज थाने के गोदना मठिया स्थित घर से चलाते थे गिरोह, सीवान तक फैला है नेटवर्क

छपरा. सारण पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान नशामुक्ति सारण के तहत भारी मात्रा में गांजे के साथ सोने-चांदी और हीरे के आभूषण एवं नगद राशि बरामद की गयी तथा चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया.

इस संदर्भ में पत्रकार वार्ता आयोजित कर एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रिविलगंज थाने को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के गोदना मठिया निवासी रामेंद्र उर्फ रविंद्र गिरि अपनी दुकान तथा घर से गांजे की बिक्री एवं सप्लाइ कर रहे हैं. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया तथा उक्त व्यक्ति के घर एवं दुकान पर छापेमारी की गयी. इस क्रम में उक्त व्यक्ति की दुकान से तीन पॉलीथिन गांजा बरामद कर रामेंद्र उर्फ रविंद्र गिरि को गिरफ्तार किया गया. साथ ही छापामारी के दौरान उनके घर के पीछे स्थित शौचालय के बगल से एक प्लास्टिक के बोरा तथा स्टील ड्रम एवं पॉलीथिन में रखे गये गांजे को बरामद कर एक अन्य अभियुक्त धर्मेंद्र गिरि को गोदना मठिया से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों से बरामद गांजे के बारे में पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग गांजे का व्यवसाय करते थे तथा उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर घर में छुपा कर रखे हुए भारी मात्रा में गांजे तथा जमीन के कागजात, सोने के आभूषण करीब 199.300 ग्राम, चांदी जैसा दिखने वाला आभूषण 643 ग्राम तथा नगद 89520 रुपये व अन्य सामग्री बरामद की गयी. इस अभियान में गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ अवैध कारोबार में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त सीवान जिले के चैनपुर के निक्की प्रसाद तथा रविंद्र प्रसाद उर्फ मुखिया को भी गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में रिविलगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट व बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, गांजा खरीद-बिक्री से जुड़े अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों द्वारा नशे के व्यापार का संगठित अपराध कर अकूत संपत्ति जमा की है, जिसे विधिवत 107 बीएनएसएस के तहत जब्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. इस मामले में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कठोरतम सजा दिलवाने का प्रयास किया जायेगा. वहीं, छापेमारी टीम में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा. एसएसपी ने नशे के विरुद्ध सारण पुलिस के अभियान में जिलावासियों से सूचना और सहयोग की अपील की है.

129 किलो गांजा किया गया बरामद

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के ठिकाने से छापेमारी कर 129 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं करीब 199.300 ग्राम सोने का आभूषण, 643 ग्राम चांदी का आभूषण, नगद 89520 रुपये, एक बुलेट बाइक, विभिन्न बैंकों के पासबुक, आधार कार्ड, जमीन के कागजात जिसकी कीमत करीब 10 लाख है. साथ ही पैन कार्ड व कई एटीएम कार्ड भी बरामद किये गये हैं. एसएसपी ने बताया कि एक किलो गांजे की सरकारी कीमत लगभग 50 हजार रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel