24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : सॉल्वर गैंग का हुआ खुलासा, चार अभियुक्त गिरफ्तार

saran news : आइटीआइ परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर करते थे ठगीशहर के भगवान बाजार थाने ने की कार्रवाई, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

छपरा. सारण पुलिस ने आइटीआइ परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि 31 जुलाई को भगवान बाजार थाने को सूचना प्राप्त हुई कि भगवान बाजार क्षेत्र के आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित आइटीआइ की ऑनलाइन परीक्षा में एक सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रलोभन देकर उनसे रुपये की अवैध उगाही की जा रही है. इस सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी. इसी क्रम में गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा गया, जिनकी तलाशी ली गयी एवं सघन पूछताछ की गयी. तलाशी के क्रम में पकड़े गये युवकों के पास से चार मोबाइल, चार पेज, 12 हजार नकद, तीन एटीएम कार्ड, एक टाटा न्यू कार्ड, आधार कार्ड एवं एक पैन कार्ड बरामद किया गया. बरामद सभी मोबाइल के व्हाट्सएप चैट की जांच करने पर पाया गया कि सभी के मोबाइल में आइटीआइ परीक्षा से संबंधित चैट किया गया है. पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि पकड़े गये सभी युवाओं द्वारा तथा उनके तीन अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थियों को विभिन्न माध्यम से नकल करवाया जाता है तथा उसके बदले में रुपये का लेनदेन किया जाता है. इसके बाद सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं, इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी निवासी रोहित कुशवाहा, रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई निवासी संतोष कुमार, नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी धीरज कुमार सिंह तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पोझी बुजुर्ग निवासी रणधीर कुमार विद्यार्थी शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा भगवान बाजार थानाध्यक्ष तथा थाने के अन्य पदाधिकारी व कर्मी आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel