27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : गोलीकांड की प्राथमिकी दर्ज, कट्टा व कारतूस के साथ दो धराये

saran news : घायल अमित पांडेय की पत्नी माला देवी के बयान पर तरैया थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

तरैया. गोलीकांड में घायल अमित पांडेय की पत्नी माला देवी के बयान पर तरैया थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पति घर पर थे, तो तरैया निवासी वेद प्रकाश सिंह के पुत्र सोना सिंह उर्फ रितेश सिंह व खराटी के कृपाल राय के पुत्र विपिन यादव मोबाइल पर फोन करके बुलाये और गाड़ी में बैठाकर घुमाने लेकर चले गये. कुछ देर के बाद पता चला कि पूर्व के जमीन विवाद को लेकर सोना सिंह व विपिन यादव ने रामबाग घंटी बाबा मंदिर के पास मेरे पति को जान से मारने की नीयत गोली मार दी है. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से मेरे पति को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. सोना सिंह व विपिन यादव द्वारा हमेशा मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जाती थी.

दोनों आरोपितों को पुलिस ने चार घंटे के अंदर दबोचा

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में तरैया में गोलीकांड के मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. डीएसपी अमरनाथ ने तरैया थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को बताया कि पुलिस टीम ने घटना का खुलासा करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सोना सिंह उर्फ रितेश सिंह व विपिन यादव को गिरफ्तार कर लिया तथा घटना में प्रत्युक्त एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल व घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. इस गोलीकांड के सफल खुलासे में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ, पुलिस अंचल निरीक्षक मसरख मनीष कुमार साहा, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, सअनि भगीरथ कुमार समेत टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं डीएसपी अमरनाथ ने कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसा करने वालों को पुलिस किसी भी सूरत में नहीं बख्शेगी. सरेया बसंत में एक ऐसा मामला आया, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel