23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : निर्वाचकों को किसी भी परेशानी से बचाना जिला प्रशासन का ध्येय : डीएम

Saran News : छपरा नगर निगम परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दावा-आपत्ति की सुविधा के लिए बनाये गये 30 विशेष कैंपों का उद्घाटन किया.

दावा-आपत्ति प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन ने बनाये 30 विशेष कैंप प्रतिनिधि, छपरा. छपरा नगर निगम परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दावा-आपत्ति की सुविधा के लिए बनाये गये 30 विशेष कैंपों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि गहन पुनरीक्षण के तहत शुक्रवार को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित हो गयी है, जिसके साथ ही दावा-आपत्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. आगामी एक सितंबर तक कोई भी निर्वाचक अपने नाम को सूची में जोड़ने, सुधारने, स्थानांतरित करने या विलोपित करने के लिए आवेदन कर सकता है। यह कार्य बीएलओ के माध्यम से या स्वयं ऑनलाइन किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने बताया कि इन कैंपों का उद्देश्य लोगों को दावा-आपत्ति की सुविधा प्रदान करना और बीएलओ को ढूंढने या विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाने की परेशानी से बचाना है. इस अवसर पर वन-स्टॉप सेंटर की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं, जहां लोग ड्राफ्ट सूची में नाम जांच सकते हैं, ऑनलाइन दावा-आपत्ति की प्रक्रिया सीख सकते हैं या ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. कैंप के उद्घाटन के दौरान नगर निगम के नारायण चौक निवासी रंजीत कुमार की पुत्री राशि रानी ने निर्वाचक बनने की जानकारी लेने पहुंची, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें नये नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरने और आवास तथा आयु प्रमाण सहित कुल 11 आवश्यक दस्तावेजों में से किसी एक के साथ घोषणा पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया समझायी. इस अवसर पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, एसडीएम नितेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel