बेगूसराय. सदर प्रखंड बेगूसराय के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर में पदस्थापित शिक्षक राजहंस कुमार जो कि बीपीएससी से चयनित होने पर प्राथमिक विद्यालय खोटाटिकुल मुंगेर एवं शिक्षिका अमिता कुमारी जीपीएस नारेपुर चट्टी बछवाड़ा का प्रधान शिक्षक बनने पर शनिवार को एक समारोह में विदाई दी गयी. विदाई समारोह में बच्चों ने भावुक होकर अलविदा कहा. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण दास ने दोनों शिक्षक एवं शिक्षिका को विद्यालय की ओर से अंग वस्त्र चादर ,डायरी पुष्पगुच्छ व कलम देकर विदाई दिया. इस आयोजन में विद्यालय परिवार सहित ग्रामीणों का आंखें नम हो गयी. ग्रामीणों ने माला पहनाकर विदाई दिया. उक्त दोनों शिक्षक अपने विद्यालय कार्यकाल में बच्चो के साथ काफी लगाव रखते थे. विदाई अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उपेन्द्र चौधरी, प्रियरंजन कुमार, प्रेम कुमार, घनश्याम मुमारी,दिनेश कुमार, सज्जन कुमार शर्मा, मृत्युंजय अभय शंकर आर्य,शिक्षिका कुमारी कामिनी,आभा कुमारी, इंदु कुमारी, जुबी कुमारी, दीपा कुमारी, लिपि,नीलू कुमारी, रियाज प्रवीण, सुनीता कुमारी, सोनाली कुमारी कविता कुमारी, सपना कुमारी, अनुराधा कुमारी, एवं लता कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है