24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : झमाझम बारिश से किसान खुश, जलजमाव से नगरवासी परेशान

saran news : हर जगह जमा है बारिश का पानी, खनुआ नाले का निर्माण नहीं होने से बढ़ी समस्याकिसानों को धान की रोपनी के लिए मिला पर्याप्त पानी, कई इलाकों में बिजली रही गुल

छपरा. सोमवार को तीसरी सोमवारी पर जमकर बारिश हुई. किसानों की फरियाद इंद्र भगवान ने सुन ली और झमाझम बारिश कराते हुए भीषण गर्मी से राहत दिला दी.

किसान एक बार फिर खेत में उतर गये. यह भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि लंबे इंतजार के बाद हुए झमाझम बारिश शहरवासियों को जहां सुकून दे रही है, वहीं नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के पानी ने नगर निगम प्रशासन की व्यवस्था को उजागर कर दिया है. कुछ दिनों से केवल बूंदाबांदी हो रही थी. ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के पानी को देखकर किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं. बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाएं काफी सुखदायी लग रही हैं. लेकिन पूरा शहरी क्षेत्र सरोवर जैसा दिख रहा है. शहर की हर गली में जलजमाव देखा जा रहा है. हालांकि थोड़ी सफाई का असर भी देखने को मिला. जलजमाव का पानी जो कई दिनों में निकलता था, वह कुछ घंटे में निकल गया.

सड़कों और गलियों में पानी ही पानी

सोमवार को ही झमाझम बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के कारण शहर के मुख्य सड़कों पर जलजमाव हो गया है. शहर के गुदरी बाजार, मौना वानगंज, दालदली बाजार, मौना बड़का दुआर, मिश्र टोली पंचायत भवन, भगवान बाजार थाना रोड, नगरपालिका चौक से छपरा कचहरी स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क, काशी बाजार एवं बजरंग नगर, मौना गोला रोड, दालदली बाजार, साढ़ा ढाला आदि मुहल्लों में सड़क पर जलजमाव हो गया है. सड़कें तालाब व नदी की तरह दिख रही हैं. कई घरों में नाले का गंदा पानी भी घुस गया है. मुहल्ले में लगे कूड़ों के अंबार से निकल रही बदबू से लोगों को रहना मुश्किल हो गया है. जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कत हो रही है. सदर अस्पताल में भी जलजमाव हो गया है. इमरजेंसी के गेट पर जलजमाव से मरीजों को भी आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. मुहल्ले में नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. बारिश के बाद किसान धान की रोपनी एक बार फिर शुरू कर दिये हैं. तपती जमीन भींगे होने से खरीफ फसल की तैयारी में किसान जुट जायेंगे. इधर, नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि इस बार साफ-सफाई हुई है, जिसका असर दिख रहा है. जलजमाव तो हुआ है, इन्कार नहीं किया जा सकता, लेकिन कई दिनों की जगह कुछ मिनट में ही पानी निकल गया. और बेहतर व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel