एकमा. नगर व प्रखंड क्षेत्र में शनिवार व रविवार दो दिनों से लगातार हुई झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे खिलवा दिये हैं. किसानों ने बताया कि दो-चार दिन पूर्व की तेज धूप और भयंकर गर्मी से उनकी उम्मीदें कमजोर हो गयी थीं, लेकिन अब बारिश की मदद से खेतों में धान की बिछड़ों की रोपाई में तेजी आ गयी है. किसान बारिश को देवता की कृपा मानते हुए अपनी खेती के कार्यों में पूरी लगन से जुटे हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर मवेशी अस्पताल और स्टेशन रोड पर बारिश के पानी के जमाव से सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय के मवेशी अस्पताल के सामने स्थित मुख्य सड़क जलभराव के कारण डूब चुकी है. स्टेशन रोड पर भी पानी जमा होने से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी हो रही है. दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही के दौरान दुकानों में पानी के छींटे पड़ने से दुकानदार और वाहन चालक के बीच अक्सर विवाद हो जाता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है, ताकि जनजीवन सुचारू रूप से चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है