बलिया. शुक्रवार की रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को भी दिन भर रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर रख दिया है. लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिनचर्या भी बिगाड़ दी है. बारिश के कारण शहर से लेकर गांव के गली मुहल्लों सहित मुख्य सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को बारिश के पानी से होकर अपने कार्यों को लेकर आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. बारिश के पानी से हुये जलजमाव के कारण बलिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 एवं 16 का बहुत ही बुरा हाल है. ठेहुने भर पानी में स्कूली बच्चों को स्कूल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. वार्ड की स्थिति ऐसी है कि दोनों तरफ घर एवं बीच में सड़क व नाला रहने के कारण नाले से जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. नगर परिषद के कई वार्डों का यही हाल है. जहां नगर परिषद के द्वारा नाले का निर्माण तो कर दिया गया है. लेकिन जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. जिसका खामियाजा नगर वासियों को उठाना पड़ता है. स्वच्छ बलिया-सुंदर बलिया-बेजोड़ बलिया का नारा देने वाले बलिया नगर परिषद प्रशासन को नगर की यह स्थिति पर विचार करने की जरूरत है.वहीं दूसरी ओर भगतपुर गांव की मुख्य सड़क तो बन गयी. लेकिन करोडों खर्च के बावजूद जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है. लोगों ने सोचा था कि सड़क बनने के बाद जल जमाव से निजात मिल जायेगी. लेकिन आज भी जल जमाव का दंश भगतपुर सहित इस सड़क से आवागमन करने वाले विभिन्न गांवों के लोगों को झेलना पड़ रहा है. जहां दो से तीन फीट मुख्य सड़क पर पानी फैले रहने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बढ़ रही गंगा गहराया बाढ़ का संकट
विगत चार दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से दियारा क्षेत्र में बाढ़ का संकट गहराते जा रहा है. रविवार को भी जलस्तर में वृद्धि होने से लखमिनियां-मसुदनपुर सड़क के चेचियाही ढाब में बाढ़ का पानी मुख्य सड़क पर 2 फीट से अधिक फैल चुका है. जबकि ताजपुर शाहपुर पथ पर भी 3 फीट के करीब सड़क पर पानी फैले रहने के कारण दियारा वासियों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटने के कगार पर है. गंगा के जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो आने वाले एक-दो दिनों में दियारा क्षेत्र का प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह से संपर्क टूट जायेगा. जिससे लोगों को आवागमन की भारी परेशानी उत्पन्न हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है