एकमा. अब एकमा मुख्य डाक घर द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाएं आम जनता के लिए एक अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक स्थगित रहेंगी. मुख्य डाकघर के पोस्ट ऑफिस में पुराने सॉफ्टवेयर आइटी 1-0 की जगह 2-0 से अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे एकमा सहित ग्रामीण क्षेत्रों का पोस्ट ऑफिस की भी पूर्ण रूप से सभी सेवाएं स्थगित रहेंगी. मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर लाल बाबू साह ने सभी ग्राहकों और अभिकर्ताओं को सूचित किया है कि अब एक अगस्त से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को समाप्त कर दिया जायेगा. इसे स्पीड पोस्ट सेवा में मिला दिया जायेगा. यह फैसला डाक सेवा में आधुनिकता और संचालन के उद्देश्य से लिया गया है. अब रजिस्टर्ड पोस्ट स्पीड पोस्ट में मिलाने का फैसला परिचालन को सुगम बनाने, बेहतर ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध कराने और तकनीकी उन्नयन के तहत लिया गया है. स्पीड पोस्ट पहले से ही एक तेज और तकनीकी रूप से सक्षम सेवा है, जो अब रजिस्टर्ड पोस्ट की जगह लेंगी. हालांकि इसका असर आम आदमी की जेब पर सीधा पड़ सकता है. क्योंकि रजिस्टर्ड पोस्ट अपेक्षाकृत सस्ती सेवा थी. जबकि, स्पीड पोस्ट थोड़ी महंगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है