सोनपुर. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अपने माता, पिता, पत्नी और नागरिक परिषद प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने अपने पूरे परिवार के साथ सावन के पावन मास के सोमवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया. मंत्री ने पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मंदिर में जब बनारस से पधारे बाबा लोगों ने मन्त्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की और भजन गाना शुरू किया, तो मंत्री श्री चौधरी, जदयू नेता छोटू सिंह और भाजपा नेता राकेश सिंह ने भी झाल बजाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री सिंह व मंदिर सचिव विजय लाला ने मंत्री श्री चौधरी और श्री सिंह को अंग वस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया. उनके साथ आये बनारस के बाबा को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह, सोनपुर एएसपी परीतीश कुमार, थानाध्यक्ष स्वर्णा सुप्रिया, मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा, सुमंत बाबा, मोनू सिंह, जितेंद्र गिरी, पुजारी सुशीलचंद्र शास्त्री, सदानंद बाबा, भूटकून बाबा, राहुल बाबा, बामबम बाबा, विनय बाबा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है