छपरा. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा गुरुवार से शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में प्रमंडल के दो केंद्रों पर शुरू हुई. पहले दिन पहली व दूसरी पाली में पीजी के सभी 17 विषयों के अंतर्गत कोर कोर्स के पेपर वन की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने पहली पाली में विश्वविद्यालय स्थित मल्टीपरपस परीक्षा भवन में परीक्षा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नकल की रोकथाम को लेकर वीक्षकों को विशेष निर्देश दिया. विदित हो कि कोर कोर्स व एडिशनल विषयों की परीक्षा 31 जुलाई से छह अगस्त तक निर्धारित है. वहीं 19 अगस्त से पीजी विभागों में प्रैक्टिकल तथा वायवा का आयोजन होगा. सारण जिला अंतर्गत पीजी कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में नामांकित छात्रों का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के मल्टीपरपस परीक्षा भवन को बनाया गया है. जबकि सीवान व गोपालगंज के छात्रों की परीक्षा सीवान के राजा सिंह कॉलेज में आयोजित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है