छपरा. जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कैदी को जेल ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस की निगरानी से हथकड़ी सहित फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मांझी थाना क्षेत्र के भभौली गांव निवासी अशोक बिंद व उसकी पत्नी ममता देवी को 100 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं, सोमवार को उसे रिविलगंज थाने से जेल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दारोगा चौक पर पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, जैसे ही पुलिस की गाड़ी दारोगा चौक के पास पहुंची, कैदी ने अचानक मौके का फायदा उठाते हुए छलांग लगा दिया और भाग निकला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह रेलवे लाइन की दिशा में भागते हुए देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही रिविलगंज की महिला पुलिस पदाधिकारी सीमा कुमारी तुरंत मौके पर पहुंची और कैदी की तलाश में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने हो-हल्ला भी किया, लेकिन तब तक कैदी वहां से फरार हो चुका था. वहीं इस संदर्भ में कोई भी पुलिस पदाधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है