छपरा. एकमा थाना क्षेत्र के बिंदालाल के रामपुर टोला निवासी सविता श्रीवास्तव का 10 हजार रुपये छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से गायब हो गया. बताया गया कि वे अपनी बीमार मां का इलाज कराने अस्पताल आयी थीं. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पैसे की चोरी कर ली. विदित हो कि अस्पताल परिसर में यह कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अधिकतर पीड़ित थाने तक नहीं पहुंचते, जिससे मामला सामने नहीं आ पाता. सविता श्रीवास्तव ने अब भगवान बाजार थाने में आवेदन देकर मामले की शिकायत करने की बात कही है. अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती जा रही है, जिससे असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है