छपरा. छपरा नगर निगम में कार्यरत सफाई एजेंसी की पूरी कार्य शैली की जांच होगी. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने बताया कि 30 जुलाई को 20 सूत्री की बैठक में पूरे निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये गये थे. समिति में शामिल सभी सदस्यों ने सफाई एजेंसी की कार्यशैली की घंटा से जांच कराने की मांग की है. ऐसे में समिति और जिले के अधिकारियों के आदेश के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
क्या-क्या होगी जांच
नगर निगम के सूत्रों के अनुसार सफाई एजेंसी के निम्न बिंदुओं पर जांच हो सकती है.-सफाई एजेंसी के पास कुल कितने कर्मी है जिससे कार्य लिया जा रहा है-कितने कर्मियों को सफाई एजेंसी के द्वारा कितना मानदेय भुगतान किया जा रहा है-किन-किन शिफ्ट में कितने कितने सफाई कर्मी फील्ड में उतारे जाते हैं-कचरा का जो उठाव होता है उसका वजन किस तरह से कराया जाता है,-अभी तक कचरा उठाओ के रिकॉर्ड और संधारित रजिस्टर को जप्त किया जायेगा-सफाई एजेंसी के द्वारा किन-किन संसाधनों का उपयोग किया जाता है, क्या इनका प्राइवेट उपयोग भी होता है-अन्य आधा दर्जन बिंदुओं पर जांच होगी और सफाई कर्मियों की टी आई परेड भी कराई जा सकती हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है