इसुआपुर. थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव के बालेश्वर राय का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार राय पंजाब के जालंधर में रहकर किसी निजी कारखाने में काम करता था. गुरुवार की देर संध्या सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक सोनू कुमार घर का कमाऊ सदस्य था, जिस पर परिवार की सारी जिम्मेदारी थी. सोनू कुमार बालेश्वर राय के दो पुत्रों में बड़ा था, जो अभी अविवाहित था. गांव में शव पहुंचते ही स्वजनों के विलाप से पूरे गांव में मातम छा गया. दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देनेवालों में पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र प्रसाद यादव, मुखिया धनंजय पांडेय, राजेश राय, विजय राय, मुखिया अजय राय, मिथिलेश राय, पन्नालाल राय, सुरेंद्र राम, सूरज सिन्हा, अशोक राय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है