इसुआपुर. थाना क्षेत्र के अमरदह गांव के स्वर्गीय शिवनाथ राम के 25 वर्षीय पुत्र सुरेश राम की बंगलुरू में हत्या कर दी गयी. स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुरेश राम एक महीना पहले अपने मौसेरे भाई मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जोधौली गांव के राजबंशी राम का पुत्र मुन्ना राम के पास राजमिस्त्री का काम करने के लिए गया था. मृतक सुरेश राम बेंगलुरु जिले के एनेकल थाना क्षेत्र स्थित एसटीसी कॉलोनी में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था, जो पत्नी को घर छोड़कर एक महीना पहले बेंगलुरु काम करने के लिए गया था. वहां रविवार की संध्या मुन्ना राम ने शराब पीकर सुरेश राम से मारपीट करनी शुरू कर दी और देर रात शराब के नशे में धुत मुन्ना राम ने सुरेश राम की हत्या कर दी. वहीं एनेकल थाना पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर हत्यारोपित मुन्ना राम को हिरासत में ले लिया है. स्वजनों ने बताया कि मृतक सुरेश राम की शादी लगभग डेढ़ साल पहले करिश्मा देवी से हुई थी. मृतक की पत्नी सात महीने की गर्भवती बतायी जाती है. पत्नी करिश्मा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है