23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : बाजार से लौट रहे युवक को दो दर्जन लोगों ने बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर

saran news : दो थानों की पुलिस रविवार की रात से ही गांव में कर रही कैंपदोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी, कुल 27 लोगों को किया नामजदस्थिति का जायजा लेने पहुंचे ग्रामीण एसपी, एसडीओ मढ़ौरा व मशरक डीएसपी

मशरक. नगर पंचायत के पूरब टोला गांव में रविवार की देर शाम दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. घटना की शुरुआत बाजार से घर लौट रहे उपेंद्र कुमार सिंह, पिता संजय सिंह को रास्ते में घेरकर एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मारपीट करने वालों के यहां पहुंच कर मारपीट करने लगे. इसकी खबर पर छपरा ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह, मढ़ौरा एसडीओ निधि राज, मशरक डीएसपी अमरनाथ, पुलिस इंस्पेक्टर मशरक, बीडीओ मशरक पंकज कुमार, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया. दोनों पक्षों के बीच तनाव के मद्देनजर मशरक व इसुआपुर थाने की पुलिस गांव में रात से ही कैंप कर रही है. इधर, पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों पक्ष से दो दर्जन से अधिक लोगों को थाने लाया. घटना को लेकर दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जख्मी उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मेराज सांईं, सद्दाम सांईं, मुमताज सांईं सहित कुल 27 लोगों को नामजद प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है. जबकि, दूसरे पक्ष से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में सद्दाम हुसैन पिता मुख्तार हुसैन ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि बच्चों के विवाद में घर पर पहुंच एक दर्जन से अधिक लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की, जिसमें शिव कुशवाहा, पंचा कुशवाहा, विक्की कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक नामजद किये गये हैं. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस पदाधिकारी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. अनुसंधानकर्ता पुअनि सौरभ कुमार पुलिस बल के साथ गांव में जमे हुण् है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel