23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : मंदिर सजाने के लिए बैठे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

saran news : नगर थाने से 50 कदम की दूरी पर हुई वारदात, फिर भी देर से पहुंची पुलिस, परिजनों में आक्रोश

छपरा. नगर थाने से महज 50 कदम की दूरी पर अवस्थित शिव मंदिर सजाने के लिए बैठे एक युवक पर रविवार की रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे गोली मार दी, जिसके बाद उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ संतोष कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

वहीं इस घटना को लेकर परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी स्व शिव रतन का 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजू अपने अन्य मित्र के साथ अगले दिन सोमवारी को लेकर शिव मंदिर सजाने के लिए बैठा था. इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उस पर पिस्टल से दनादन फायरिंग शुरू कर दी, जिससे युवक की दोनों जांघ में गोली लग गयी. इसके बाद मौजूद लोगों द्वारा शोर मचाया गया, तो मुहल्ले के लोग राजू को सदर अस्पताल पहुंचाये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटनास्थल से पिस्टल का खोखा बरामद

देखते ही देखते आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर मुहल्लावासियों की भीड़ एकत्रित हो गयी. वहीं, गंभीर स्थिति में राजू को पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, घटनास्थल पर बिखरे हुए खून के धब्बों के बीच पिस्टल के तीन खोखे भी बिखरे पाये गये. महज 50 गज की दूरी पर घटना होने के बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंच सकी. जबकि, मुहल्लावासियों ने ही जख्मी राजू को सदर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान 30 से 40 मिनट तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी थी. रेफर किये जाने के बाद नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि इस घटना को लेकर मुहल्लावासियों में आक्रोश भी देखने को मिला, क्योंकि पुलिस बगल में होने के बाद भी देर से पहुंची थी. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel