छपरा. सारण में 79वें जश्न-ए-आजादी के अवसर पर आन-बान और शान से तिरंगा लहरायेगा.
इसको लेकर सोमवार को उप विकास आयुक्त ने आयोजन परामर्शदात्री समिति के साथ बैठक की. इसमें आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस पर जिले में मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा. यहां मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे. इस अवसर पर वे सारणवासियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित करेंगे. शानदार परेड आकर्षण का केंद्र बनेगा. महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में जिलाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी शिरकत करेंगे.फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता का लेंगे आनंद
दोपहर में राजेंद्र स्टेडियम में फैंसी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें जिला प्रशासन बनाम नागरिक एकादशी की टीम रहेगी. कई बार से क्रिकेट की प्रतियोगिता होती रही है लेकिन इस बार भी फुटबॉल की प्रतियोगिता कराने का निर्णय हुआ है और निश्चित तौर पर फुटबॉल खेल प्रेमियों को यह खूब भायेगा.प्रेक्षा गृह में होगा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस बार भी स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर शहर के भिखारी ठाकुर रंगालय यानी प्रेक्षा गृह में स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. इस बार भी जूनियर और सीनियर प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता निश्चित है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जायेगा.किया जायेगा लाइव प्रसारण
स्वतंत्रता सेनानियों, विशिष्ट नागरिकों एवं समारोह में भाग लेने के लिए अतिविष्टिजनों को इ-आमंत्रण पत्र वाट्सएप पर भेजा जायेगा. शहरवासियों को मुख्य समारोह को देखने के लिए फेसबुक व यू-ट्यूब पर जिला प्रशासन लाइव करायेगा. घर पर ही बैठकर लाइव देख सकेंगे. बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग रहे उपस्थित थे.
कहां कब लहरायेगा तिरंगा
राजेंद्र स्टेडियम : 9:00आयुक्त कार्यालय : 9:45
सारण समाहरणालय : 9:55एसपी कार्यालय : 10:15डीआरडीए कार्यालय : 10:25
पुलिस लाइन छपरा : 10:50महादलित टोलों में : 11:30
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है