दिघवारा. दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर स्थित पुराना थाना मस्जिद के सामने सोमवार को गंगा नदी की बाढ़ के पानी में पूजन सामग्री विसर्जन के दौरान डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों मौत हो गयी. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतकों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी असीम कुमार (35 वर्ष), उसके बहनोई व पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब निवासी अभिषेक कुमार (35 वर्ष) व भांजा पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के पटना सिटी निवासी सूर्यांश कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार को असीम कुमार के इकलौते पुत्र आर्विक मंजू का जन्मदिन था और इस दौरान घर पर महामृत्युंजय का जाप हुआ था. इसके बाद सोमवार को असीम पूजन सामग्री को विसर्जित करने अपने परिवार के चार लोगों के साथ चकनूर गांव के सामने गंगा नदी के बाढ़ के पानी में गया था. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गहरे पानी में डूबने लगा. यह देख किनारे पर खड़े उसके बहनोई अभिषेक कुमार बचाने गये और दोनों डूबने लगे. दोनों को बचाने में भांजा सूर्यांश की भी डूबने से मौत हो गयी. इसके बाद साथ गये एक अन्य परिजन ने घर पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर दिघवारा सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार के अलावा कई वार्ड पार्षद घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को ढूंढने की हरसंभव कोशिश की गयी. बाद में एसडीआरएफ के जवानों के साथ-साथ गोताखोरों को बुलाया गया और लगभग चार घंटे बाद तीनों शवों को निकाला जा सका. सीओ मिट्ठू प्रसाद ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है